Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

खोए हुए सौ मोबाइल फोन ढूंढ़े बीकानेर पुलिस ने

विशेष अभियान “फिर से खुशी’ चलाकर लौटाये 100 गुमशुदा मोबाईल

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव ने बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की सूचना फरियादियों द्वारा ऑनलाईन पुलिस पोर्टल पर दर्ज की जाकर फरियादी द्वारा स्वयं साईबर सैल को भी सूचित किया गया, फरियादियों में से ज्यादातर साधारण परिवार से थे, उनमें से ज्यादातर लोग ऐसे थे जिन्होने बडी मुश्किल से किस्तों पर मोबाईल खरीदा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों के चेहरे पर फिर से खुशी लाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में साईबर सेल कार्यालय हाजा को गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु निर्देश दिये गये।

जिस पर साइबर सेल कार्यालय हाजा ने विशेष अभियान फिर से खुशी के तहत वर्ष 2021 से अब तक गुम हुये 140 मोबाइल को सर्च करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें साईबर सैल के श्री दीपक यादव हैडकानिस्टेेबल के नेतृत्व में श्री दिलीप सिंह हैडकानि . श्री देवेन्द्र कानि . श्री सूर्य प्रकाश कानि. श्री सरजीत कानि . श्रीराम कानि .श्री राजुराम कानि ., श्री बाबूलाल कानि .श्री महेन्द्र कानि .श्री गोविन्द कानि. द्वारा जिला बीकानेर में गुमशुदा मोबाईल को मोबाईल सेवा प्रदाताओं से तकनीकी सूचना प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। उक्त बरामदशुदा मोबाईलों की कीमत प्रति मोबाईल 15 हजार से 80 हजार रूपये तक है।

बरामदशुदा मोबाईल मजदूरी करने वाले खेती करने वाले पढने वाले विद्यार्थी व सरकारी-प्राईवेट कर्मचारियों के थे, इन्हें इनके मोबाईल साईबर सैल कार्यालय हाजा द्वारा पुनः वापस दिलवाये जाने पर इनके चेहरे पर फिर से खुशी लौटी।

बरामदशुदा मोबाईलों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा फरियादियों को लौटाये जाकर साईबर अपराध, सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के बचाव एवं सतर्क रहने हेतु समझाईश की गई।

बीकानेर पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान ‘फिर से खुशी’ जारी रहेंगे ।

Click to listen highlighted text!