Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

बीकानेर: लूट के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को दबोचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सोना चांदी लूटने की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल 8 बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। इनमें से तीन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और अन्य उनके सहयोगी रहे मामले में पुलिस ने रात भर खोजबीन कर वारदात में शामिल 8 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इनमें से बंगला नगर निवासी राकेश जाट, दिनेश बिश्नोई और बजरंग धोरा के पास रहने वाले मनोज जाट ने इमरान को रोका और उससे मारपीट कर सोने चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। तीनों अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर भागे थे।

पुलिस ने स्कूटी सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के जरिए खोजबीन शुरू कर वारदात में शामिल पांच अन्य को भी गिरफ्त में लिया। मौके पर मिली स्कूटी मेघासर निवासी सत्यनारायण की है जो उसके भांजे राजा उर्फ़ लक्ष्मी नारायण सोनी के पास थी। उसी ने वारदात करने वाले तीनों बदमाशों को स्कूटी दी। वारदात के बाद भागीरथ जाट कार लेकर पहुंचा और तीनों बदमाश उसमें सवार होकर मेघास पहुंचे वहां सत्यनारायण सोनी, विवेक और अमीर बंगाली के साथ मिलकर सोने चांदी की हिस्सा की।

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रात भर पीछा करने के बाद आठों आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे माल भी बरामद कर लिया गया है। इमरान की दुकान के पास से अमीर भी काम करता था उसे इमरान के आने जाने की पूरी जानकारी थी उसने ही अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की।

Click to listen highlighted text!