अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर तीन डोडा पोस्त सहित युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुए हैं। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 8७.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किए गए हैं। ये डोडा पोस्त तीन युवकों के पास थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में छतरगढ़ के लूणखां के चक 16 एलकेडी में कार्रवाई के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोककर पुलिस ने पड़ताल की तो इसमें डोडा पोस्त मिला था। डोडा पोस्त रखने के मामले में गोविंद सिंह पुत्र नरसिंह राजपुरोहित उम्र 32 साल, अशोक सिंह पुत्र नरसिंह राजपुरोहित उम्र 25 साल, परमेश्वर उर्फ प्रेम पुत्र मगाराम जाति सुथार उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शिवनगर गांव पुलिस थाना पूगल के रहने वाले हैं। कार्रवाई में हैड कांस्टैबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल अवतार सिंह रेंज स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नवनीत सिंह, छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल अवतार सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल डारा, कांस्टेबल रविंद्र सिंह शामिल थे।