Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर: यूरोलोजी एंड लैब सेंटर में लगी आग एक,घायल

बीकानेर। यहां पवनपुरी एरिया में एक लेबोरेटरी में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बड़ी संख्या में फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिन रोगियों की जांच पिछले दिनों की गई थी, उनकी रिपोर्ट्स भी जलकर राख हो गई है। वहीं मशीनों को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस दौरान कांच तोड़ते हुए एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पवनपुरी में स्थित राजस्थान एम.एस. कोर लैब और डॉ. अग्रवाल युरोलॉजी लेब में सुबह करीब सात बजे से धुआं निकलना शुरू हुआ। आठ बजे के आसपास लोगों को धुएं की लपटें बाहर आती नजर आई। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दरअसल, आग की लपटों से ज्यादा अंदर धुआं ही धुआं था। लेबोरेटरी संचालक अनिल आचार्य को फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड हमेशा की तरह विलंब से पहुंची। आग के बजाय धुआं होने के कारण फायरब्रिगेड कर्मी अंदर नहीं जा सके। उनके पास न तो मास्क थे और न ही अन्य सामान। ऐसे में आग की लपटें बढ़ती चली गई। मौके पर पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा भी पहुंचे। शर्मा ने ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।
इस दौरान आग बुझाने के लिए एक कर्मचारी कांच तोड़ने लगा। इस दौरान एक कांच का टुकड़ा उसके हाथ पर आ गिरा, जिससे हाथ की नसें कट गई। उसे तुरंत ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अर्जेंट ऑपरेशन की आवश्यकता जताई। पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने बताया कि घायल युवक नेपाली है और यहां मजदूरी करता है।
रिपोर्ट्स जली, मशीनों को नुकसान
राजस्थान लेबोरेटरी में हर तरह के रोग की जांच होती है। ऐसे में बड़ी संख्या में रोगी यहां पहुंचते हैं। इनकी जांच भी एक-दो दिन बाद आती है। आग के कारण रोगियों की जांच व सेम्पल्स को नुकसान होने की आशंका है। हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि किसकी रिपोर्ट को नुकसान हुआ है और किसकी नहीं।
फायर ब्रिगेड की लचर व्यवस्था
पिछले लंबे समय से देखने को मिल रहा है कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था काफी लचर रही। न सिर्फ फायर ब्रिगेड विलंब से पहुंची बल्कि वहां आने के बाद भी काफी देर तक काम नहीं हो सका। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पास किसी तरह के उपकरण ही नहीं थे कि वो धुएं के अंदर जाकर आग बुझा सके। इससे पहले मावा पट्‌टी एरिया में भी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड विलंब से पहुंची थी। दमकल पहुंचती उससे पहले लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

Click to listen highlighted text!