गांवों में भी रोग फैला
बीकानेर | में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। कुछ ही दिन में एक्टिव केस की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गई है। बाहर से आ रहे प्रवासी एक बार फिर बीकानेर में कोरोना के वाहक बन गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर शहर के दो पॉजिटिव केस नहीं है। दस नए केस में घड़सीसर का एक, श्रीडूंगरगढ़ के दो, नई लाइन गंगाशहर से एक, सुजानदेसर का एक और नापासर का एक केस पॉजिटिव मिला है। बीकानेर में लगातार मिल रहे केस में श्रीडूंगरगढ़ और नापासर से बड़ी संख्या सामने आई है। इन दोनों क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए अलग से व्यवस्था की है। इन क्षेत्रों में आने वाले सभी रोगियों की जांच हो रही है।
वहीं पीबीएम अस्पताल में पहुंच रहे रोगियों की भी जांच की जा रही है। पीबीएम अस्पताल में ऑपरेशन के साथ ही अन्य इलाज करवा रहे रोगियों की कोरोना जांच की जा रही है। बुधवार की लिस्ट में पीबीएम से कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया है। बुधवार को कोरोना रोगियों की संख्या पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम रही है। चिंता की बात यह भी है कि गंगाशहर से लगातार कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं।