


अभिनव न्यूज, बीकानेर। पूगल पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीजा-साला की यह जोड़ी खेतों में काम करने वाले मजदूरों को नशीली गोलियां बेचने जा रही थी। पुलिस ने मौके से बिना बिल की 168 पत्तियों में कुल 1,680 टैबलेट्स जब्त की हैं।यह कार्रवाई खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के निर्देशन में, पूगल थानाधिकारी पवन सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई। टीम ने आरडी 682 स्थित तनुज मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर दबिश दी, जहां ये दवाइयां बेची जा रही थीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्तासर निवासी अशोक शर्मा और 465 हेड राणेर निवासी लाभूराम शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये दोनों खेतों में कार्यरत मजदूरों को नशीली गोलियां बेचते थे, जिससे उनकी निर्भरता बनाए रखी जा सके।कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर शेखरचंद्र व हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा भी मौके पर मौजूद रहे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दवाइयों की खरीद-बिक्री का कोई वैध बिल मौजूद नहीं था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।