Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बीकानेर: नापासर और पूगल पुलिस ने पकड़े ईनामी अपराधी

अभिनव न्यूज, बीकानेर वांच्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये विशेष अभियान में नापासर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले फरार घोषित दस हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्त में ले लिया। सीआई नापासर महेश कुमार सीला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मांगीलाल विश्नोई पुत्र श्रवणराम निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांच्छित था ।

जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। थाना पुलिस की टीम सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह पुलिस को इत्तला मिली कि आरोपी मांगीलाल विश्रोई रामपुरा बस्ती में अपने घर आया हुआ है । जिसे अल सुबह ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में सीआई महेश कुमार के साथ हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह और सुमित कुमार शामिल थे।

वहीं पूगल पुलिस की टीम ने भी रविवार विशेष अभियान के तहत पिछले करीब डेढ साल से फरार मादक पदार्थ तस्करी के वांच्छित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मांगीलाल निवासी एमटीआर बज्जू खालसा को उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। सीआई पूगल विकास विश्रोई ने बताया कि 17 नवबंर 2021 को मादक पदार्थ सप्लायर सोनू सिंह और राजसिंह की कार में जब्त किये गये चौबीस किलो डोडा पोस्त की सप्लाई में विनोद कुमार का नाम सामने आया था,जो फरार हो गया पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

Click to listen highlighted text!