Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर: ट्रेलर बेचने के नाम लाखो रुपए की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

अभिनव न्यूज, बीकानेर ट्रेलर बेचने के नाम पर 26 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ट्रेलर मालिक ने पैसे लेने के बाद डॉक्यूमेंट ट्रांसफर नहीं किए। इस संबंध में नोखा के बिश्नोई धर्मशाला के पास रहने वाले रामस्वरूप बिश्नोई ने रिपोर्ट दी है। पीड़ित बताया आरोपी ने पैसे लेकर डॉक्यूमेंट ट्रांसफर नहीं किए और अब पैसे भी वापस नहीं लौटा रहा है।

रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया- जसरासर निवासी शंकरलाल जाट के साथ ट्रेलर को लेकर 26 लाख रुपए का सौदा हुआ था। 11 मार्च 2023 को ट्रेलर मालिक शंकरलाल को 25 लाख रुपए एडवांस दे दिए। वहीं, NOC देने पर एक लाख रुपए देने की बात हुई थी। शंकर लाल ने सेल लेटर भी लिख दिया था। अप्रैल में NOC लाकर दी, तो बाकी एक लाख रुपए भी दे दिए।

रामस्वरूप ने बताया गाड़ी नाम ट्रांसफर करवाने के लिए आरटीओ गया तो उन्होंने कहा गाड़ी मालिक ने आपत्ति दे रखी है। ऐसे में ये गाड़ी आपके नाम ट्रांसफर नहीं हो सकती। बीच में सौदा करवाने वाले नोखा निवासी जगदीश प्रसाद पाणेचा को पूरा घटनाक्रम बताया। पीड़ित ने बताया कि सौदे के मुताबिक शंकरलाल को पूरे 26 लाख रुपए दे दिए।

इसके बाद भी आरटीओ में आपत्ति दे दी। इससे गाड़ी मेरे नाम ट्रांसफर नहीं हो रही है। अब शंकरलाल अपनी आपत्ति वापस लेने के लिए 5 लाख की और मांग रहा है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया-पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

Click to listen highlighted text!