अभिनव न्यूज
बीकानेर। पूर्ण रूप से नहरबंदी होने के साथ ही अब उपभोक्ताओं को एक दिन छोड़ कर पानी मिलेगा। इस वजह से अब पानी को सहेज कर रखने का समय आ गया है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि किस मोहल्ले में किस दिन और कितने बजे पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए विभाग के अभियंता माथापच्ची कर रहे हैं।
फिर भी छह मई से पेयजल कटौती होने की संभावना है। निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को पानी मिलता रहे, इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की डिगिग्यों तथा शहरी क्षेत्र में दोनों जलाशयों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसके अलावा नहर किनारे खोदे गए नलकूप भी तैयार कर लिए गए हैं। ताकि आवश्यकता पड़ने पर पानी का उपयोग किया जा सके। नहरबंदी के दौरान उत्पन्न पेयजल संकट को देखते हुए जलदाय विभाग ने ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है। हालांकि पेयजल भंडारण के लिए जो डिग्गियां बनी हुई हैं, उनसे नहरबंदी के दौरान पार पड़नी मुश्किल दिखती है।
इस समय ग्रामीण इलाकों में करीब साढ़े तीन सौ डिग्गियां बनी हुई हैं, जिन्हें लबालब किया जा रहा है। इन डिग्गियों पर निरंतर निगरानी के लिए अभियंता नजर भी रखेंगे, ताकि कोई पानी की चोरी नहीं कर सके। शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए बीछवाल तथा शोभासर जलाशय बने हुए हैं। इन दोनाें की भराव क्षमता 1500-1500 एमएलडी है। नहरबंदी से पूर्व इन दोनों जलाशयों को लबालब कर लिया गया है। अगर इन जलाशयों से पानी की नियमित आपूर्ति की जाती है, तो माह के अंत तक पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाएगी। इस वजह से विभाग ने दोनों ही जलाशयों से एक दिन छाेड़ कर पानी आपूर्ति करने का फैसला किया है।