Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर: मेडिकल प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी का महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें खबर

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा बीकानेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक सहज व सरल रूप से पहुंचाने के नियमित प्रयास किए रहे है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए गंगाशहर वासियों की बेहद मांग और प्यार व स्नेह के चलते प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने प्रत्येक शनिवार को ओपीडी समय के दोरान दो घण्टे अपनी नियमित सेवाएं देने का निर्णय लिया है। इससे स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पूर्व राजकीय सैटेलाइट अस्पातल गंगाशहर में प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा चिकित्सा सुविधा में वृद्धि करते हुए ईएनटी एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है और जल्द ही सोनाग्राफी मशीन व डीजिटल एक्स रे मशीन दानदाताओं अथवा कंपनीयों के सीएसआर फंड से शुरु करवाने की दिशा में प्रयास जारी है। प्राचार्य सोनी कल 16 मार्च से ही प्रत्येक शनिवार दो घंटे अपनी ओपीडी सेवाएं देना प्रारंभ कर रहे है। प्राचार्य डॉ. सोनी ने इस निर्णय का अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य सोनी ने डॉ. पहले जिला राजकीय अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को श्वसन रोग व टीबी मरीजों की सुविधा के लिए शहरी परकोटे में अपनी ओपीडी सेवाएं देना प्रारम्भ किया था।

Click to listen highlighted text!