बीकानेर। मामूली बात पर विवाद के चलते एक युवक पर सैलून की दुकान में रखा उस्तरा चला दिया गया , जिससे एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया । समय रहते दोनों पक्षों को अलग कर दिया गया , अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी । सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
घटना राणीसर बास की है , जहां सैलून में कुछ लोग हेयर कट करवाने आए हुए थे , वहीं कुछ युवक दाड़ी करवा रहे थे । इसी दौरान पानी की बात को लेकर दो पक्षों में बोलचाल हो गई । ये बोलचाल धीरे धीरे हाथापाई पर आ गई । इसी दौरान एक युवक ने सैलून में दाड़ी करने के लिए रखा उस्तरा उठाया और हमला कर दिया । शुक्र रहा कि सामने वाले युवक ने जैसे – तैसे खुद को बचा लिया । साहिल हुसैन का आरोप है कि उस पर तेज धार उस्तरे से हमला किया गया । उसके चोटे भी आई है । मजदूरी करने वाले साहिल ने इरफान और अल्ताफ पर हमला करने का आरोप लगाया है । उस्तरे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होने के कारण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 , 324 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।