Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, May 2

बीकानेर: पंचशती सर्किल स्थित जॉकी शोरूम में आग, एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित पंचशती सर्किल पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जॉकी के शोरूम में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शोरूम में लगे एयर कंडीशनर में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।आग लगते ही शोरूम में मौजूद वर्कर और अन्य लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। तेज धुएं और आग के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है ।यह शो रूम विजेन्द्र जैन का बताया जा रहा है । अचानक लगी इस आग से लाखों का नुक़सान हुआ बताया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!