Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

बीकानेर: युवक पर चाकू से हमला,बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

अभिनव न्यूज, बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ यहां रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार शाम को एक युवक पर बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक के पेट और हाथ पर चाकू से चोट लगी है। चाकू लगने से गंभीर घायल युवक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।

सूचना पर हैड कांस्टेबल बलबीर काजला और थानाधिकारी रीडर लेखराम मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार युवक सुनील पुत्र बलुराम सैनी निवासी रतनगढ़ ट्रेन में सवार होकर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था। वह रेलवे स्टेशन से पैदल अपनी मौसी के घर आडसर बास जा रहा था।

इस दौरान तेजा मंदिर के पास बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक के पेट और हाथ पर गंभीर चोट आई है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है। साथ ही चाकू मारने के कारण की भी पड़ताल की जा रही है।

Click to listen highlighted text!