अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर के नया शहर थाना इलाके में दो युवक के साथ लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे के यह घटना होनी बताई जा रही है। यह व्यापारी यह दोनों व्यक्ति सोने चांदी की टंच का काम करते थे ।मनीष सोनी से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 30 से 35 किलो चांदी,700 ग्राम के करीब गोल्ड , और लगभग 5 लाख नकद पास में थे । जिसके साथ दो जने उसका थैला छिनकर फरार हो गये। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी के बाद कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लूट में कितना सामान गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ज्वैलर्स के पास करीब 90 लाख रूपये का सामान था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसाई गुलफाम और इरफान सोने चांदी की टंच निकंलमे का काम करते थे जिनकी स्काई गोल्ड टंच की दुकान थी। आईजी ओमप्रकाश ने घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद आईजी और एसपी मोके में खुद कर रहे है मोनेटरिंग ।