Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर: जयपुर बाइपास रोड स्थित होटल में चली गोलियां, दो जख्मी, आठ आरोपी नामजद

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
बीकानेर में जयपुर बाइपास रोड स्थित एक होटल में गोलियां चली। इस हादसे में दो जने जख्मी हो गये। इस मामले में आठ जनों को नामजद किया गया है। यह मामला नापासर पुलिस थानाधिकारी महेश कुमार की ओर से दर्ज किया गया है। मामले की जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद को सौंपी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात जयपुर बाइपास स्थित गणगौर होटल में कल हुई। आरोप है कि बीकानेर दाऊजी मंदिर के सामने रहने वाले मोईन खां पुत्र मुख्त्यार अली, तिलक नगर निवासी समीर कोहरी पुत्र शौकत अली, दीपेन्द्र उर्फ दीप्पू, रथखाना निवासी विक्रम सिंंह उर्फ विकू, मुक्ता प्रसाद नगर निवासी अनिल विश्नोई, विराट शर्मा, मूलचन्द उर्फ मूला व रामू उर्फ रामा ने गणगौर होटल में खाना खाते वक्त बहस होने पर आपस में झगड़ लिये। इसी दौरान आरोपियों ने फायर कर आमजन की जान जोखिम में डाली। बताया जा रहा है इस मामले में दो जने जख्मी हुए है। नापासर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!