Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

जर्नल्‍स में आर्टिकल पब्लिकेशन के नाम पर बीकानेर की महिला से साढ़े दस लाख रुपए की धोखाधड़ी

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
जर्नल्‍स के लिए आर्टिकल पब्लिकेशन कराने के नाम पर बीकानेर की एक महिला के साथ साढे दस लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी शिव शक्ति विहार जयपुर रोड निवासी सुनीता चौधरी पत्‍नी मोहनराम की रिपोर्ट पर अमित पांडया, मधु मिनी सिंह व सुधीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने फेसबुक मेसेंजर और व्हाटसएप के माध्यम से Journal मे article प्रकाशन सेवाओं के लिए मुझसे संपर्क 30 मई 2021 को मुझसे संपर्क किया और खुद को कई जर्नल्स के स्पेशल इश्यूज का मालिक बताया।

उन्‍होंने कहा कि वे कई सारे जर्नल्स के लिए आर्टिकल पब्लिकेशन करवाते हैं और इसके लिए पेमेंट/फीस लेते हैं। वे दो संगठन ASMB प्रकाशन https.//asmb.co.in और संत प्रकाशन https.//san publications.org चला रहे हैं। रिपोर्ट में बताया कि करीब 8-10 महीने तक हमारे अच्छे कारोबारी सम्बंध रहे व सभी कार्य इन्होंने सुचारू रूप से किये। इसके बाद जनवरी 2022 में उन्‍होंने जर्नल यूरेश्यिन केमिकल कम्युनिकेशन में 43 लेखों के प्रकाशन के लिए 300000 एडवांस शुल्क खाते में लिया खाता नाम ASMB प्राइवेट लिमिटेड बैंक का नाम एचडीएफसी बैंक खाता संख्या 50200052421151, आईएफसी कोड HDFC0001743 शाखा डाल्टनगंज झारखंड देश भारत स्विफट कोड HDFCINBBI और उसके बाद 58 आर्टिकल solid state phenomenon के लिए 751000 की फीस ली। खाते का नाम भास्कर बैंक का नाम आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या 115201507605 आईएफएससी | कोड ICIC0001152 शाखा अशोक नगर रांची देश भारत राज्य झारखंड और इस इ–मेल के द्वारा ऑथरस को एक्सेसेन्स लेटस भेजे और और कहा कि पहली जर्नल के आर्टिकल वो लोग मई में पब्लिश करेंगे। जो कि नहीं हुआ, फिर अगस्त का कहा, लेकिन वो नहीं कर पाए। दूसरे जर्नल के लिए भी उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह अक्टूबर में प्रकाशित करेंगे और फिर दिसंबर 2022 तक वादा किया लेकिन उन्होंने प्रकाशित नहीं किया और ना ही कोई भुगतान वापस नहीं किया। उन्होंने अब तक कुल 1051000 फीस / पैमेंट मुझसे लिया है जो वापिस नहीं किया है। मामले की जांच एएसआई राधेश्‍याम को सौंपी गई है।

Click to listen highlighted text!