Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बीकानेर: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच लोग घायल

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
खाजूवाला मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यहां एक गांव में कार्यरत टीचर अपने परिवार के साथ मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

टीचर राजेंद्र आचार्य को गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य सामान्य रूप से घायल हुए। सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। खाजूवाला के 4 एडीएम के पास रविवार को एक कार व ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए। एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि खाजूवाला-बीकानेर रोड पर 4 एडीएम के पास दोपहर को एक कार व ट्रक की भिड़ंत हुई।

जिसमें कार चालक राजकीय प्राथमिक विद्यालय 37 केवाईडी में कार्यरत अध्यापक राजेंद्र आचार्य के चोट लगी, जिसके बाद उन्हें पूगल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार पूगल निवासी रमजान खान ट्रक लेकर खाजूवाला से बीकानेर जा रहा और शिक्षक राजेंद्र आचार्य राजासर भाटियान स्थित भैंरूजी के मंदिर से होकर खाजूवाला जा रहा था।

तभी 4 एडीएम के पास ट्रक को कार की इतनी तेज टक्कर लगी थी कि ट्रक के पिछले पहिए व हिस्सा निकल गया। इस दरमियान ट्रक का पीछे का हिस्सा व कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सड़क हादसे की सूचना के बाद पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

इस दौरान पुलिस थाना खाजूवाला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे और रिपोर्ट देखी। दरअसल, दोनों वाहनों में टक्कर काफी जबर्दस्त हुई थी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के शरीर पर लगी चोट से ड्राइवर साइड का गेट भी खून से भर गया। वहीं ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ। ट्रक के पहिए निकलकर बाहर आ गए।

Click to listen highlighted text!