


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालू निवासी हरिराम पुत्र सुगनाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भतीजा भैराराम व उसका मित्र प्रकाश 21 अप्रैल की शाम को श्रीडूंगरगढ़ में मजदूरी कर बाइक से गांव लौट रहे थे।
गुसाईंसर के पास सामने से तेज गति में आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान भैराराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन व चालक की तलाश जारी है।