अभिनव न्यूज
श्रीडूंगरगढ़: श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास निवासी एक युवक की सगाई किसी ओर लडक़ी से करवाने व शादी के वक्त घूंघट की आड़ में लडक़ी बदल कर विवाह किसी दूसरी लडक़ी से करवा देने की धोखाधड़ी का मामला सामने आया पीडित पति ने अब अपने सास, ससुर, साले और चाचा ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडित इब्राहिम और उसके पिता रमजान लडक़ी देखने चुरू गए थे तब आरोपियों ने उन्हें दूसरी लडक़ी दिखाई थी और सगाई भी उसी लडकी से करवाई थी। लेकिन 16 जनवरी 2022 को जब उसकी शादी हुई तो आरोपियों ने लडक़ी बदल कर मानसिक रूप से मार सुल्ताना बानो के साथ उसकी शादी करवा दी।
शादी के बाद श्रीडूंगरगढ़ आने पर उसे पता चला और मानसिक रूप से बीमार उसकी पत्नी ने घर पर सबको परेशान किया तो उन्होंने आरोपी चुरू के घांघू निवासी अपने ससुर बशीर, सास शमीम, साले मुस्तफा और चाचा ससुर कासम खां को उलाहना दिया। इस पर आरोपी पत्नी को अपने साथ ले गए और इलाज करवाने की बात कही। लेकिन अब आरोपी उसके ठीक नहीं होने पर भी जैसी है वैसी को ही ससुराल में रखने का दबाव बना रहे है उसे छोडने पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहे है। इसके अभाव में आरोपियों ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा ‘करवाने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश को दी गई है।