अभिनव न्यूज
बीकानेर। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र की सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के निर्देशों पर 23 मई से कब्जे हटाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे पहले दुकानदारों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वो स्वयं अपना सामान हटा लें।
प्रशासन कब्जे हटाएगा तो खर्च भी दुकानदार को देना पड़ेगा। इसके बाद से खाजूवाला के बाजार में खलबली मची हुई है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन स्वयं कब्जे तोड़ने के अभियान की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारीयों से वे स्वयं रिपोर्ट ले रहे हैं। नगरपालिका, पुलिस-प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की टीमों ने अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
पहले चरण में अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, फिर मुनादी व नोटिस जारी किए जायेंगे। इसके पश्चात अगले चरण में 23 मई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। एसडीएम श्योराम के अनुसार खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा से सिनेमा हॉल तक, एसबीआई बैंक रोड, सब्जी मंडी, सोसायटी रोड, भगतसिंह चौक, सदर बाजार, डूडी पेट्रोल पंप सहित कस्बे की मुख्य व अंदर की सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायेगा।
गौरतलब रहे कि खाजूवाला कस्बे में प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक वाहनों के आड़े तिरछे खड़े रहने व दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान रखने से जाम की स्थिति रहती हैं। इसलिए सरकारी हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते पर जाम में मरीजों को ले जाने वाले वाहन व एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। जिससे मरीजों की जान पर भी कभी कभार बन आती हैं। इतना ही नहीं मुख्य मार्ग होने पर खाजूवाला के अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई देखी जा सकती हैं।
इस दौरान बीकानेर कमिश्नर नीरज के. पवन के निर्देशों के पश्चात नगरपालिका जेईएन विकास ज्याणी, पीडब्ल्यूडी जेईएन रामकिशन, नगरपालिका के नगर नियोजक फवाद अतहर, सब इंस्पेक्टर रामगोपाल सहित कर्मचारी मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त का कहना है कि खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में जिन दुकानदारों व लोगों ने अतिक्रमण कर रखा हैं, वो लोग स्वयं जितना जल्दी हो सके अतिक्रमण हटा ले।
अन्यथा अतिक्रमणकारियों के खर्चे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। एसडीएम श्योराम ने बताया कि हमें खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा से सिनेमा हॉल रोड़ के साथ-साथ मुख्य बाजार से अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने के सख्त निर्देश हैं।