Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

बीकानेर: नहर से आज जलाशय में बंद हाेगा पानी, जाने आपके क्षेत्र में कब-कब मिलेगा पानी

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
10 जून तक नहर से जलाशय काे पानी मिलने की आस, तब तक कटाैती रहेगीतीन मई से शुरू हुई नहरबंदी का असर अब 8 मई से बीकानेर शहर पर पड़ना शुरू हाेगा। 35 से 37 दिन बिना नहर से पानी मिले जलापूर्ति करने के लिए जलदाय विभाग ने एक दिन छाेड़कर शहर में सप्लाई करने का निर्णय किया है। इसके लिए शहर काे दाे क्लब में बांटा गया है।

एक सम और दूसरा विषम। जिस दिन सम तिथि वाले क्षेत्र में जलापूर्ति हाेगी उस दिन विषम में कटाैती हाेगी। पेयजल कटाैती के प्लान में इस बार एक जलाशय का पूरा इलाका शामिल किया गया है। इससे पहले एक जलाशय क्षेत्र के दाे भाग करने के बाद एक दिन एक भाग और दूसरे दिन दूसरे भाग काे पानी दिया जाता था। लेकिन इस बार एक फिल्टर प्लांट के पूरे हिस्से में एक दिन सप्लाई और दूसरे दिन पूरी तरह कटाैती करने की याेजना बनाई गई है।

इससे आसानी ये है कि एक फिल्टर प्लांट का पूरा इलाका कटाैती के दायरे में रहेगा ताे पानी की बर्बादी बचेगी वरना एक ही क्षेत्र में सप्लाई राेज हाेने से छीजत का पानी राेज खराब हाेगा। अमूमन 80 एमएलडी पानी फिल्टर हाेता है, जिसमें से करीब 15 प्रतिशत पानी छीजत में बर्बाद हाेता है।   ​​​​​​​

सम तारीख में यहां हाेगी सप्लाई ड़बाजार, पठान माेहल्ला, जाेशीवाड़ा, कसाईबरी, छीपाें का माेहल्ला, स्टेशन राेड, गुर्जराें का माेहल्ला, धाेबीतलाई, केईएम राेड, भैरूंजी गली, माॅर्डन मार्केट। गाेगागेट टंकी से जुड़े इलाके जिसमें गुर्जरों का मोहल्ला, बांद्रा बास, शर्मा काॅलाेनी, सेंट्रल जेल, बीछवाल गांव, ट्रांसपाेर्टनगर, पुलिस माेटर ड्राइविंग स्कूल, करणीनगर, गांधी काॅलाेनी, कैलाशपुरी, समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गाेदाम, मुक्ताप्रसाद के सभी सेक्टर, सर्वाेदय बस्ती, नत्थूसर टंकी के बारहगुवाड़, साले की हाेली, माेहता चाैक, दम्माणी चाैक, बिन्नाणी चाैक, तेलीवाड़ा, चूनगराें का माेहल्ला, साेनगिरि कुआं, पारीक चाैक, जनता प्याऊ करमीसर, नया शहर टंकी से जुड़े चाैखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल राेड, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी के आचार्याें का चाैक, डढाें का माेहल्ला, बड़ा बाजार, लाेहाराें का माेहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियाें का माेहल्ला, नाहटाें का चाैक, रामपुरिया सुथाराें की छाेटी-बड़ी गुवाड़,शीतला गेट,गाेपेश्रर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन काॅलेज के आसपास का इलाका।

विषम तारीख में यहां हाेगी आपूर्ति ​​​​​​​स्टेडियम टंकी के पुरानी गिन्नाणी, सादुल काॅलाेनी, हनुमानहत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इंदिरा काॅलाेनी, भुट्टाें का बास। सांखूडेरा टंकी के कमला काॅलाेनी, फड़बाजार, सुभाषपुरा, कुचिलपुरा, अमरसिंह पुरा, विवेकनगर, पंजाबगिरान, जेएनवी टंकी के व्यास काॅलाेनी के सभी सेक्टर, चाणक्यनगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतूरिया काॅलाेनी, नागणेची जी टंकी के पूरे साउथ विस्तार, पवनपुरी, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, वल्लभगार्डन, सांगलपुरा, रानीबाजार टंकी के रानीबाजार इंडस्ट्रियल राेड 1 से 11 तक, घड़सीसर, पंचमुखा भगवानपुरा, चाैपड़ा कटला, तिलकनगर के आसपास का क्षेत्र, भीनासर टंकी के हरिरामजी, सेठिया माेहल्ला, मेघवाल माेहल्ला, किसमीदेसर, गंगाशहर टंकी के सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चाेपड़ाबाड़ी, खारिया टंकी के शिया बस्ती, इंदिरा चाैक, चाैधरी काॅलाेनी, आदर्श स्कूल के आसपास, सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्याेदय नगर, मुरलीधर काॅलाेनी व उसके आसपास का इलाका।

Click to listen highlighted text!