अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को बोलेरो द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी शेषकरण मेघवाल, निवासी कोलायत, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ताऊ जी ट्यूबवेल की ओर बाइक से जा रहे थे। धर्मशाला के पास बोलेरो (RJ-50-TA-0115) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रार्थी के ताऊ के गले और सिर पर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।