Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बीकानेर संभाग: भाजपा नेता के घर मिली नशीली दवाईयां, दिल्ली से लाकर करते थे सप्लाई

अभिनव न्यूज, श्रीगंगानगर। भाजपा नेता के घर मिली नशीली दवाईयां, दिल्ली से लाकर करते थे सप्लाई अनूपगढ़। पुलिस की तरफ से नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बरामद कर कारोबार करने वाले 3 जनों को गिरफ्तार किया है।

इनमें से एक आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य राजाराम उर्फ राजू डाल है। आरोपी को पुलिस ने नशीली गोलियों की सप्लाई देने के लिए जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निवास स्थान एवं अन्य ठिकानों पर दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। जिसमें 1020 नशीली प्रतिबंधित गोलियां,104 सिरप, 84 पव्वे शराब तथा 2 बाइक एवं एक स्कूटी भी जब्त की है।

इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को नशीली दवाईयों को खुर्द बुर्द करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 14 निवासी राजाराम उर्फ राजू डाल नशीली गोलियों की सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को रूकवा कर उससे तलाशी ली तो उसके पास से नशीली दवाएं बरामद होने पर सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस दल ने आरोपी के घर व गांव 90 जीबी स्थित रोड होटल पैराडाइज (स्विमिंग पुल) पर छापा मारी की। जहां पहले से ही मौके पर मौजूद दो युवक नशीली दवाओं को कट्टे में डालकर खेतों में फेंकने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को मौके पर पाकर दोनों घबरा गए।

पुलिस ने पैराडाइज स्विमिंग पुल से 1020 नशीली प्रतिबंधित गोलियां,104 शीशी प्रतिबंधित सिरप तथा 84 पव्वे शराब के बरामद किए। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम युवराज सिंह तथा नमन मिड्ढ़ा बताया।

Click to listen highlighted text!