Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने रेल सेवाओं में विस्तार की रखी मांग, केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

अभिनव न्यूज बीकानेर।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ रेल सेवाओं में विस्तार करवाने हेतु ज्ञापन केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दिया |

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाए | यह मांग ना केवल बीकानेर की जनता की है बल्कि छतीसगढ़ में रहने वाले बीकानेर निवासियों की भी है | बीकानेर मंडल ने भी यह प्रस्ताव आईआरसीटीसी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है |

साथ ही आगामी समय में राजस्थान प्रदेश के बड़े तीर्थ स्थानों में शामिल खाटू श्यामजी का मेला आ रहा है जिसमें राजस्थान के ही नहीं पूरे भारत देश से श्रद्धालू दर्शनार्थ आते हैं | इस हेतु बीकानेर से वाया डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, रींगस होते हुए 3 माह के लिए जयपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलवाई जाए | बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाने का प्रयास करें ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके | इस गाड़ी के शुरू होने के साथ ही व्यापारिक वर्ग के समय की बचत के साथ साथ रेल्वे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा |

Click to listen highlighted text!