बीकानेर | में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को पीबीमए अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित एक महिला की मौत हो गई जबकि 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें नापासर में सर्वाधिक पांच नए कोविड संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस बीस से ऊपर पहुंच गए हैं।पिछले कुछ महीने तक कोरोना रोगियों की संख्या शून्य थी लेकिन कुछ दिनों में कोविड केस बढ़ने शुरू हुए हैं।
ताजा रिपोर्ट में सेटेलाइट अस्पताल में हुई जांच में विश्वकर्मा गेट के पास रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला, नापासर में नापासर उतरादा, रामसर, नायकों का मोहल्ला, दुर्गा माता मंदिर के पास रहने वाले चार अन्य को कोरोना हो गया है। इसमें दो बच्चे शामिल है। एक आठ साल और दूसरा बारह साल का लड़का है। रेलवे स्टेशन पर हुई जांच में नागौर के मकराना का एक यात्री पॉजिटिव आया है, जिसे अब रिपोर्ट भेजी जा रही है।
पीबीएम अस्पताल में फिर संक्रमण
चिंता की बात ये है कि पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण हो रहा है। यहां भर्ती रोगियों की जांच करने पर 11 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पीबीएम अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई। ये महिला पिछले कुछ दिनों से पीबीएम अस्पताल में इलाज ले रही थी। इसी दौरान कोविड जांच करने पर पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। पवनपुरी में रहने वाली इस महिला का शव परिजनों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सौंप दिया गया है।