Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

बीकानेर: हाईवे पर ऊंट गाड़े से टकराई बाइक, युवक की मौत

अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ऊंटगाड़े से बाइक पीछे से टकराई जिससे बाइक पर सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एएसआई राजकुमार ने बताया कि गांव सातलेरा निवासी 35 वर्षीय भागीरथ पुत्र डालूराम लूहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस एएसआई ने कांस्टेबल पुनीत, योगेश, डीआर रामनिवास ने मौका मुआयना किया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऊंटगाड़ा हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था तभी पीछे से इस ओर आ रही बाइक उससे टकराई व ऊंटगाड़ा चालक वहां से भाग गया।

इस संबंध में मृतक के साले ओमप्रकाश पुत्र नोपाराम लूहार निवासी हरासर, हाल निवासी सातलेरा ने अपने जीजा की मौत के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएसआई राजकुमार ने बताया कि परिवादी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण बाइक ऊंटगाड़े से जा भिड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Click to listen highlighted text!