


अभिनव न्यूज, बीकानेर। अश्लील पोनोग्राफी से जुड़े एक मामले में नया शहर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के युवक अदनान पुत्र राजा मोहम्मद को नामजद किया है। सीआई वेदपाल श्योरान यह जानकारी देते हुए बताया कि एसपी ऑफिस बीकानेर से मिली सीडीआर और एक सीडी के आधार दर्ज इस मामले की जांच पूर्व में प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर रामगोपाल द्वारा की गई थी,
जिन्होने मामले से जुड़ी सुश्री काजल और अभिषेक कुमार के बयान दर्ज कर जांच की थी। सीआई ने बताया कि एसडीआर रिपोर्ट के साथ मिली सीडी को कम्प्यूटर में चलाकर देखा तो उसमें एक युवति छोटी उम्र के लडक़े के साथ अद्र्ध नग्न हालात में सैक्स करते दिख रहे है।
यह मामला पोनोग्राफी से जुड़ा होने के कारण आरोपी अदनान पुत्र राजा निवासी पुल वाली गली कानपुर के खिलाफ दर्ज किया गया है। जांच में दोषी पाये जाने पर नया शहर पुलिस आरोपी अदनान को गिरफ्तार करने कानपुर जायेगी।