अभिनव न्यूज, बीकानेर। नाबालिग किशोरी से जबरन शादी कर देह शोषण के मामले में तीन महिनों से फरार मुलजिम को बीकानेर की सेरूणा पुलिस ने रविवार को जोधपुर में उसके गांव डांगियावास से दबोच लाई।
एसएचओं सेरूणा रामचंद्र ढाका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुलचासर गांव की एक किशोरी से जबरदस्ती शादी करीब चार महिनों तक उसका देह शोषण मामले में नामजद मुलजिम विक्रम पुत्र नैनाराम जाट की गिरफ्तारी के लिये थाना पुलिस की टीम लगातार प्रयासों में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिये मुलजिम विक्रम जाट पहले हरियाणा और उसके बाद दिल्ली भाग गया।
इस दौरान वह एक बार अपने गांव आया था,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वापस फरार हो गया। रविवार की अपरान्ह पुलिस को सूचना मिली कि विक्रम जाट अपने गांव डांगियावास आया हुआ है । सूचना मिलते की सेरूणा थाने की टीम ने उसके घर दबिश देकर दबोच लिया और सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया। बताया जाता है कि आरोपी एक क्षेत्रिय राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता है।