अभिनव न्यूज।
बीकानेर: कामवन के पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज के सान्निध्य में रतन बिहारी मंदिर में भक्ति भाव से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। हवेली संगीत के भक्ति गीतों के साथ आयोजित अन्नकूट मनोरथ के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मौका था पुष्टिमार्ग में राग, भोग व शृंगार प्रणेता श्री बिठलनाथजी गुसाईजी का 508 वां प्राकट्य महोत्सव का। प्राकट्य महोत्सव में अन्नकूट महोत्सव से पहले जलेबी मनोरथ तथा भव्य शोभायात्रा भी निकालने के साथ गोवर्धन पूजा भी की गयी।
कामवन के पंचम पीठ के बीकानेर के आचार्यश्री बिट््ठलनाथ बाबाजी (ब्रजांग बाबा) के नेतृृत्व में ठाकुरजी के विशेष श्रृृंगार व पूजन कर पुष्टिवर्गीय परम्परा के अनुसार ठाकुरजी के अन्नकूट महोत्सव में सैकड़ों प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। जगद्गुरु वल्लभाचार्यजी व स्थानीय आचार्य ब्रजांग बाबा ने ठाकुरजी की वंदना की तथा मनोरथ के महत्व बताया। जगद्गुरु वल्लभाचार्यजी महाराज ने कहा कि माघ माह मेंं अन्नकूट मनोरथ का दर्शन करने वाले भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।