


अभिनव न्यूज, बीकानेर। स्टेशन से 5 माह की बच्ची चुरा ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना लालगढ़ स्टेशन परिसर की है। जहां से टैक्सी में सवार होकर आए महिला-पुरूष पर बच्ची को उठा ले जाने का अंदेशा है। जीआरपी पुलिस दोनों को फलोदी में तलाश रही है। जानकारी के अनुसार बज्जू के रहने वाला सुरेश लालगढ़ रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म के पास डेरा बनाकर रह रहा था। सुरेश, उसकी पत्नी सुनीता 30 अप्रैल की शाम को कचरा बीनने गए थे।इस दौरान टैक्सी में सवार एक महिला और पुरुष वहां पहुंचे और 5 माह की अंजली को चुरा ले गए। उस समय अन्य दोनों बच्चियां सो रही थी। पति-पत्नी रात को 9.30 बजे वापस लौटे तो अंजली नहीं मिली तो उसकी खोजबीन की। देर रात को सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोजबीन शुरू की गई। जानकारी के अनुसार बच्ची को चुराने के बाद महिला-पुरूष लालगढ़ से श्रीगंगानगर चौराहे पर गए और वहां से फलौदी की बस पकड़ ली।