


अभिनव न्यूज।
बीकानेर: ननिहाल आए 12 वर्षीय बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के मामा दंतौर वार्ड तीन में रहने वाले अशोक कुमार जाट ने दंतौर थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा कल शाम को हुआ था। उसके मुताबिक 12 वर्षीय भांजा अपने ननिहाल आया हुआ था। कल शाम को वह साइकिल से जा रहा था। दंतौर चौराहा पर गफलत व लापरवाही से पिकअप को चलाते हुए वाहन चालक ने उसके भांजे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।