Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकाणा चौपाटी से बीकानेर के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को लिली पॉन्ड स्थित बीकाणा चौपाटी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बीकाणा चौपाटी से यहां के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। यह देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने यहां बोटिंग की तथा जोरिंग बॉल, दीवारों पर बनाए गए चित्रों और आकर्षक साज-सज्जा जैसे नवाचारों को सराहा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

इससे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अलावा डेजर्ट और एलीफैंट फेस्टिवल जैसे आयोजनों से देशी-विदेशी पर्यटकों को राज्य की कला-संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को देखने का अवसर मिलता है। उन्होंने बीकानेर को जीवंत संस्कृति वाला शहर बताया तथा कहा कि यहां की हवेलियां, किले, स्थापत्य, वास्तु, हस्तकला, चित्रकला तथा खादी ग्रामोद्योग की वस्तुएं पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यहां की परंपराएं, रीति-रिवाज तथा खान-पान दुनिया में विशिष्ट स्थान रखता है।

बीकाणा चौपाटी में यहां के पारंपरिक खाद्य पदार्थ भी रखे जाएं, जिससे आमजन तक इनका स्वाद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अनेक यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर रहती है। प्रदेश में भी इस दिशा में कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले, थार मरुस्थल क्षेत्र के जिले हैं। इनमें डेजर्ट टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि कोलायत स्थित कपिल सरोवर तथा बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में पर्यटन विकास के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगामी ऊंट उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली शोभायात्रा में बीकानेर की पारंपरिक वेशभूषा को प्रोत्साहित किया जाए। शोभायात्रा के भागीदार पारंपरिक परिवेश में हों, जिससे विदेशी भागीदारों को इसकी जानकारी हो सके।

Click to listen highlighted text!