अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय हथियारों की सप्लाई को लेकर पुलिस गहनता से कार्यवाही में लगी हुई थी कि आखिर में बीकानेर शहर में हथियार कहां से आ रहे है। महिने एक दो जगह खुले आम बदमाश फायरिंग करके दहशत का माहौल बनाते आ रहे है। इस पर कार्य करते हुए एसपी ने एक टीम का गठन किया जिसने कार्यवाही करते हुए रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा व बीकानेर रेंज का 40 हजार रूपये का वांछित ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) से किया। पुलिस ने 6 अवैध पिस्टल व 10 अवैध जिंदा कारतुस किये बरामद (हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक से 2 अवैध पिस्टल बरामद) वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक नयाशहर, मुक्ताप्रसाद थाने के आम्स एक्ट व हत्या के प्रयास के प्रकरण में था वांछित ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक पर अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 08 प्रकरण दर्ज है। ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक ने घटना करने के बाद यूपी, दिल्ली, छतीसगढ, बिहार, जम्मू कश्मिर, काठमाण्डू, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलिगुडी (प. बंगाल) आदि जगह फरारी काटी रोहित गोदारा गैंग के के य सदस्य व पैरोल से फरार राहुल रिनाउ से लगातार ससंपर्क में रहकर वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी उसर्सि पहले ही पुलिस ने इनको धरदबोचा है।
गुरुवार को एसपी गौतम तेजस्वनी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर में परिवादी तपेश चौधरी पर जान से मारने की नियत से अवैध पिस्टल से फायरिंग की। उक्त प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को गिरफ्तार करने ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शर्मा व वृताधिकारी सदर रमेश कुमार आईपीएस व वृताधिकारी नगर श्री श्रवणदास संत आरपीएस ने टीम गठन कर उक्त रोहित गोदारा गैंग का खास गुर्गा की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश फरमाये, जिस पर टीम के द्वारा लग्न व मेहनत से कार्य करना शुरू किया गया, विश्वनीय आ-सूचना प्राप्त हुई की रोहित गोदारा के द्वारा 04 अप्रैल को पुलिस थाना डूंगरगढ में परिवादी से वाईस रिकॉर्ड भेजकर 5 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गई व रोहित गोदारा ने अपनी गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित ईनामी आधी माधव पारीक से सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परि का करवाई थी रैकी। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुयै पुलिस अधीक्षक स्वयं के सुपरविजन में विकम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, श्री संदीप पूनियां उनि उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर व श्री दीपक यादव हैडकानि टीम का गठन किया गया। उक्त ईनामी अपराधी माधव पारीक को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के आदेश दिये। जिस पर टीम ने साईबर सैल टीम ने तकनिकी व मुखबिरी रूप से कार्य प्रारंभ किया जिससे यह तथ्य सामने आये कि उक्त मुल्जिम रोहित गोदारा गैंग से जुडा हुआ है व किसी बडी वारदात की कार्य योजना बना रहा है। ईनामी बदमाश माधव पारीक तक पंहुचने में बीकानेर पुलिस के लिये बडी चुनौती का सामना करना पड रहा था। उक्त मुल्जिम का तकनिकी तथ्य प्राप्त किये, साईबर सैल ने मुल्जिम माधव पारीक की सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में होने का इनपुट ट्रेस किया गया। उक्त इनपुट पर कार्य करने हेतू व मुल्जिम को दस्तयाब करने हेतू पुलिस अधीक्षक महोदया ने त्वरित प्रभाव से टीम प्रभारी संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, दिलीपसिंह सउनि, श्री दीपक यादव हैडकानि, श्रीराम, श्री शिवप्रकाश कानि को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) की तरफ रवाना किया गया। उमुल्जिम पने व फरारी का तरीका:-
उक्त मुल्लित माधव पारीक से दौराने पूछताछ में सामने आया
हैबिटे विरिने के बाद फरारी के लिये यूपी, दिल्ली,छतीसगढ,
बिहार, जम्मू कश्मिर, काठमाण्डू, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलिगुडी (प. बंगाल) में रह रहा था। बीकानेर पुलिस की साईबर टीम के द्वारा अपराधी की सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में रहने की सूचना जुटाई। अपराधी पुलिस से बचने के लिये पूरे दिन घर में छूपा रहता था। उक्त बदमाश को पकडने के लिये
पुलिस ने भी अपना हुलिया बदलकर उक्त कॉलोनी में एक- एक घर चिन्हित कर, मुल्जिम को पकडने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 17.04.2024 को 09.53 पीएम पर गौरव बोहरा उनि मय जाप्ता पुलिस थाना कोटगेट के द्वारा दौराने गश्त सैमसंग शोरूम रोड पर संदिग्ध एक शक्स खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। शख्स की भूमिका संदिग्ध होने पर पीछा कर रोका व नाम-पता पूछा तो अपना नाम चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल भवानी होटल के पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंठांशहर रोड पुलिस थाना थाना कोटगेट बीकानेर बताया जिर्स पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी उसके पास दो अवैध पिस्टल (माउजर) व 7 अवैध जिंदा कारतुस मिले। जिस पर मुकदमा नम्बर 135/24 धारा 3, 9/25 (1-बी) (ए), 25(6), 25(8) आम्स एक्ट पुलिस थाना कोटगेट में दर्ज किया गया। इस तरह मोनिका उनि पुलिस थाना सदर को दौराने गश्त जरिये मुखबिरी ईतला मिली की एक लडका राजपूत छात्रावास की तरफ गया व संदिग्ध है उसके पास अवैध
हथियार मिल सकता है जिस पर मन उनि के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त शक्स का पता किया गया तो वह शक्स राजपतू छात्रावास के पास ही था जो पुलिस को देखकर भागने पर मन उनि मय जाप्ते कि द्वारा उक्त शक्स को रोककर पूछताछ की तो अपना नाम करणपाल राजपूरोहित पुत्र शिव किशन राजपूरोहित जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था पीएस सदर जिला बीकानेर बताया जिस पर उक्त शक्स की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतुस बरामद गये। मुकदमा नम्बर 174/24 धारा 3/25(1- बी) (ए) अंम्सि एक्ट पुलिस थाना सदर में दर्ज किया गया।
दिनांक 17.04.2024 को 6.17 पीएम पर शीशराम हैडकानि 3165 पुलिस थाना नयाशहर को दौराने गश्त जरिये मुखबिरी ईतला मिली की एक संदिग्ध जवान उम्र का लडका चौखूटी पुलिया के नीचे काले रंग की स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल लिये खडा है उसके पास अवैध हथियार मिल सकता है जिस पर मन हैडकानि मय जाप्ता के द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त शख्स का पता किया गया तो वह शक्स चौखूंटी के पुलिया के नीचे खडा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिस पर मन हैडकानि मय जाप्ते के द्वारा उक्त शक्स को रोककर पूछताछ की तो अपना नाम गौरव पालिवाल पुत्र नन्दलाल पालिवाल जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर बताया जिस पर उक्त शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध पिस्टल व 1 जिंदा कारनस बरामद किये गये। मुकदमा नम्बर 121/24 धारा 3 -बी) (ए) आम्स एक्ट पुलिस थाना नयाशहर में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमः –
01 माधव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरिश कुमार पारीक उम्र 20 साल निवासी पाबूबारी के अन्दर पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।
02 चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी भवानी होटल के पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंगाशहर रोड पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
03 करणपाल राजपुरोहित पुत्र शिव किशन राजपूरोहित जाति राजपूत उम्र 22 साल
निवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था पीएस सदर जिला बीकानेर। 04 गौरव पालिवाल पुत्र नन्दलाल पालिवाल जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर।
कार्यवाही करने वाली टीम:-
मनोज पुनि थानाधिकारी कोटगेट, ब्रजभूषण पुनि थानाधिकारी सदर, विक्रम उनि थानाधिकारी नयाशहर, गौरव बोहर श्रीमति मोनिका उनि, दिलीपसिंह सउनि, श्री सुनील हैडकानि, दीपक यादव हैडकानि, श्री शीशराम हैडकानि, श्री सवाईसिंह हैडकानि, राजूराम हैडकानि, श्रीराम कानि, शिवप्रकाश कानि, सूर्यप्रकाश कानि, लालाराम कानि, कृष्णकुमार कानि, रमेशकुमार कानि, चानणराम कानि, श्रवण कानि व नीरज कानि उक्त कार्यवाही में श्री संदीप उनि व दीपक यादव हैडकानि की विशेष भूमिका रही है। एसपी ने कहा कि आईजी साहब को कहकर टीम को अवार्ड दिया जायेगा।