Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जाली नोट मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीते दिनों जाली नोट के साथ एक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने अलग – अलग कई राज्यों में छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है । पुलिस ने जाली नोट के साथ पकड़े गए युवक से पुछताछ के दौरान एसपी योगेश यादव के निर्देशों पर की गयी । पुलिस ने जांच के दौरान गुजरात , पंजाब , हिमाचल , हरियाणा , मध्यप्रदेश के अलग – अलग जिलों में दबिश दी ।
जिसके बाद पुलिस ने लुधियाना से कुलदीप शर्मा , मुक्तसर साहिब पंजाब के बादल गांव से मनदीप सिंह , हिमाचल के मण्डी से राज उर्फ हरमेन्द्र , हिमाचल के लम्बीधार से राहुल उर्फ अंकित ठाकुर को गिरफ्तार किया है । जिनको आज न्यायालय में पेश किया गया । जहां से सभी को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है । बता दे कि 6 सितम्बर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैमल फॉर्म रोड पर नाकाबंदी कर एक युवक को रोका और तलाशी ली । तलाशी के दौरान बज्जू खालसा निवासी मनोज कुमार के पास से 500 व 200 के नोट छपी पेपर शीट मिली । पुलिस को आरोपी के पास से एक ही सीरीज के एक पेपर पर 500 के नोट छपे हुए मिले । पुलिस को आरोपी के पास से 17 पेपर मिले । जो कि करीब 30 हजार की जाली मुद्रा थी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे पुछताछ में यह राज खुले है

Click to listen highlighted text!