अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीते दिनों जाली नोट के साथ एक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने अलग – अलग कई राज्यों में छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है । पुलिस ने जाली नोट के साथ पकड़े गए युवक से पुछताछ के दौरान एसपी योगेश यादव के निर्देशों पर की गयी । पुलिस ने जांच के दौरान गुजरात , पंजाब , हिमाचल , हरियाणा , मध्यप्रदेश के अलग – अलग जिलों में दबिश दी ।
जिसके बाद पुलिस ने लुधियाना से कुलदीप शर्मा , मुक्तसर साहिब पंजाब के बादल गांव से मनदीप सिंह , हिमाचल के मण्डी से राज उर्फ हरमेन्द्र , हिमाचल के लम्बीधार से राहुल उर्फ अंकित ठाकुर को गिरफ्तार किया है । जिनको आज न्यायालय में पेश किया गया । जहां से सभी को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है । बता दे कि 6 सितम्बर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैमल फॉर्म रोड पर नाकाबंदी कर एक युवक को रोका और तलाशी ली । तलाशी के दौरान बज्जू खालसा निवासी मनोज कुमार के पास से 500 व 200 के नोट छपी पेपर शीट मिली । पुलिस को आरोपी के पास से एक ही सीरीज के एक पेपर पर 500 के नोट छपे हुए मिले । पुलिस को आरोपी के पास से 17 पेपर मिले । जो कि करीब 30 हजार की जाली मुद्रा थी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे पुछताछ में यह राज खुले है