अभिनव न्यूज
बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के जोनल ऑफिस ने कोयला गली में सांखला फाटक अंडरपास की जीएडी मंजूर कर ली है। सीएम अशोक गहलोत इसके लिए 25 करोड़ का बजट देने की घोषणा कर चुके हैं और निर्माण एजेंसी तय कर टेंडर किए जाएंगे। प्रशासन को अब कोटगेट आरयूबी की जीएडी सेंक्शन का इंतजार है।
जिला प्रशासन बीकानेर शहर की सबसे बड़ी सांखला फाटक और कोटगेट क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग) तैयार कर रेलवे को सौंपी थी। रेलवे ने कोटगेट आरयूबी की जीएडी में सुधार की सलाह दी और सांखला फाटक जीएडी जोनल ऑफिस भेज दी थी।
इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान बीकानेर में सांखला फाटक अंडरपास के लिए 25 करोड़ और कोटगेट अंडर ब्रिज बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए देने घोषणा की थी। प्रशासन को रेलवे के जोनल ऑफिस से जीएडी स्वीकृत होने का इंतजार था जो बुधवार को खत्म हो गया। रेलवे के जोनल ऑफिस ने सांखला फाटक जीएडी को मंजूर कर लिया है। रेलवे ने कोटगेट आरयूबी की जीएडी भी जोनल ऑफिस भेज दी है।
डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल को इसकी जानकारी दी। अब सरकार की ओर से सांखला फाटक अंडरपास की निर्माण एजेंसी तय की जाएगी जो टेंडर जारी करेगी। जीएडी अप्रूवल के साथ रेलवे की शर्तें अंडरपास में जहां बॉक्स डाले जाएंगे वहां स्ट्रक्चर के नीचे की मिट्टी की कैपेसिटी इतनी होनी चाहिए कि वह लोड
सहन कर सके रेलवे परिसर में काम के लिए एमओयू होगा अंडरपास क्षेत्र में ड्रेन डायवर्ट होगा जिसके नाले कवर होने चाहिए निर्माण एजेंसी को सेफ्टी सर्टिफिकेट देना होगा अंडरपास निर्माण की आगामी कार्रवाई जल्दी करेंगे : कलेक्टर कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने कहा है कि शहर के बीचो बीच रेलवे क्रॉसिंग से ट्रेन गुजरने से जाम लगना सबसे बड़ी समस्या है जिसका अब समाधान हो जाएगा। रेलवे से सांखला फाटक अंडरपास की जीएडी सेंक्शन हो गई है।
25 करोड़ के बजट की घोषणा सीएम पहले ही कर चुके। निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर और अन्य प्रोसेस जल्दी कर लिए जाएंगे। कोटगेट आरयूबी की जीएडी भी जोनल ऑफिस भेजी : डीआरएम डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सांखला फाटक अंडरपास की जीएडी स्वीकृत हो गई है। कोटगेट आरयूबी की जीएडी भी जोनल ऑफिस को भेजी जा चुकी है।
कोटगेट पर आरयूबी में रेलवे को इंजीनियरिंग, एसएंडटी, बिजली के कामों पर करीब 7.64 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे जिसका एस्टीमेट यूआईटी को भेजा है। 204 मीटर का होगा सांखला फाटक अंडरपास : सांखला फाटक के नजदीक कोयला गली से मटका गली तक बनने वाला अंडरपास 204 मीटर लंबा बनेगा। इसमें 5 गुणा 2.5 मी. के 52 बॉक्स डाले जाएंगे। अंडर पास बनाने में 8 करोड़ और भूमि अधिग्रहण में 17 करोड़ सहित कुल 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।