Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बड़ी खबर: इतने रुपए तक सस्ता हुआ गैस सिलेण्डर, कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने कम किए दाम

अभिनव न्यूज
जयपुर
देश में आज सरकारी तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने एलपीजी गैस की कीमतों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 84 रुपए की कमी की है। हालांकि इसका फायदा घरेलु उपभोक्ताओं को नहीं दिया है। घरेलु उपयोग का रसोई गैस सिलेण्डर आज भी पुरानी कीमतों पर ही मिलेगा।

कंपनियों से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर जो कल तक 1879.50 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 1796 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले तेल कंपनियों ने अप्रैल और मई में भी कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतें कम की थी। आपको बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। गैस की कीमतों में कम और बढ़ने का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।

केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी। घरेलू उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं कंपनियों ने भले ही लगातार दूसरे महीने भी कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की हो, लेकिन घरेलु उपभोक्ताओं को इस बार भी कोई राहत नहीं दी। इस बार भी घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर रखे है। ये बाजार में आज भी पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है। मार्च में कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

Click to listen highlighted text!