Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन:330 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 906 वाहन पुलिस ने किए जब्त

अभिनव न्यूज
जयपुर
/बीकानेर। राजस्थान में आज अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तरह अवैध खनन में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहनों को जब्त किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कुल 397 एफआईआर दर्ज की गई। 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही खनन में लगे 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर ट्रोला-ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन और 33 अन्य मशीनों को जब्त किया गया।

राजस्थान पुलिस ने आज पूरे प्रदेश में अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी और वाहनों को जब्त किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 397 एफआईआर दर्ज कर 330 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध खनन में लगे 633 ट्रैक्टर ट्रॉली, 273 डंपर ट्रोला व ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन एवं 33 अन्य मशीनों को जब्त किया।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया- एक दिन के ऑपरेशन के लिए सभी रेंज आईजी और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे। सभी पुलिसबल ने एक साथ यह ऑपरेशन किया।

जोधपुर रेंज से 8 लोग हुए गिरफ्तार

जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही व जैसलमेर जिले में अवैध खनन के कुल 15 एफआईआर दर्ज की गईं। 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जोधपुर रेंज में 34 ट्रैक्टर ट्रॉली,18 डंपर ट्रोला व ट्रक 5 एचईएमएम मशीन व 1 अन्य मशीन जब्त की गई। साथ ही अवैध भंडारण में 434 टन खनिज की मात्रा भी जब्त की गई है।

भरतपुर रेंज से 53 व्यक्ति गिरफ्तार

इसी प्रकार भरतपुर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अवैध खनन के 31 व अवैध निर्गमन के 136 प्रकरणों सहित कुल 167 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इन प्रकरणों में 75 एफआईआर दर्ज कर 53 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। भरतपुर रेंज में 103 ट्रैक्टर ट्रॉली, 49 डंपर ट्रोला, ट्रक 3 एचईएमएम मशीन, 14 अन्य मशीनरी सहित अवैध भंडारण की गई 1965 खनिज की मात्रा जब्त की गई।

अजमेर रेंज से 121 लोग गिरफ्तार

अजमेर रेंज के अजमेर, भीलवाड़ा व नागौर जिलों में अवैध खनन के 3, अवैध निर्गमन के 169 तथा अवैध भंडारण का एक प्रकरण सहित कुल 173 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में कुल 142 एफआईआर दर्ज की गई और 121 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

कोटा रेंज से 23 व्यक्ति गिरफ्तार

कोटा रेंज में अवैध निर्गमन के 75 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 76 प्रकरण दर्ज किए गए । कोटा रेंज में 38 एफ आई आर दर्ज कर 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 80 ट्रैक्टर ट्रॉली, 18 डंपर ट्रोला व ट्रक सहित 663 टन खनिज जब्त किया गया।

बीकानेर रेंज से 10 व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर रेंज में अवैध खनन के 10 व अवैध निर्गमन के 137 प्रकरण सहित कुल 147 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बीकानेर रेंज में तीन एफ आई आर दर्ज कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 30 ट्रैक्टर ट्रॉली, 109 डंपर ट्रक, 3 एचईएमएम मशीन व 6 अन्य मशीनरी सहित कुल 148 वाहन व मशीन जब्त किए गए।

उदयपुर रेंज से 6 लोग गिरफ्तार

उदयपुर रेंज में अवैध खनन के 5, अवैध निर्गमन के 65 व अवैध भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 71 प्रकरण दर्ज किए गए। उदयपुर रेंज में 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 12 एफआईआर दर्ज कर 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 64 ट्रैक्टर ट्रॉली, 15 डंपर ट्रक, एक एचईएमएम मशीन व एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर मशीन सहित कुल 81 वाहन व मशीन तथा 128 टन पत्थर,268 टन बजरी, 27 टन क्वार्टज जब्त की गई।

जयपुर रेंज 109 लोग गिरफ्तार

जयपुर रेंज में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई के तहत अवैध खनन के 13 व अवैध निर्गमन के 151 प्रकरण सहित कुल 164 प्रकरण दर्ज किए गए। जयपुर रेंज में 119 एफआईआर दर्ज कर 109 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 153 ट्रैक्टर ट्रॉली, 23 डंपर ट्रक एक एचईएमएम मशीन व तीन अन्य मशीनरी सहित कुल 180 वाहन व मशीन तथा 593 टन बजरी, 667 टन एवं 260 टन रोड़ी आदि जब्त किए गए।

Click to listen highlighted text!