अभिनव न्यूज।
जयपुर : जयपुर में मिलावटियाें के खिलाफ प्रशासन का एक्शन जारी है। आज सुबह सीएमएचओ जयपुर फर्स्ट के नेतृत्व में टीम ने अजमेर रोड धाबास पर एक बड़ी कार्यवाही की। जहां से मिलावटी ब्रांडेड घी की बड़ी खेप पकड़ी है। सरस और कृष्णा ब्रांड के नाम से बनाए इस घी को आज सुबह मार्केट में सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट गाड़ियों में लोड किया जा रहा था, उस समय टीम ने छापा मारा और सारा सामान जप्त किया। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई घी की खेप 100 किलो से भी ज्यादा है।
सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि हमारे देर रात इनपुट मिला था कि धाबास पर मिलावटी घी बनाने का कारखाना चल रहा है। इस पर आज सुबह करीब 6 बजे हमारी टीम ने कारखाने पर जाकर सर्च किया तो देखा एक रिहायशी मकान में ये कारखाना चल रहा था। वहां जाकर देखा तो घी के काटर्न एक टैम्पो में लोड किए जा रहे थे। इन सभी काटर्न को हमने रूकवाया और वहां मौजूद माल की जांच की। इस दौरान हमारे साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर रतन सिंह गोदारा, नरेश कुमार के अलावा जयपुर डेयरी से राहुल मिश्रा और पुखराज भी मौजूद थे।
गोदाम से बरामद हुए टिन और काटर्न
डॉ. फौजदार ने बताया कि इस कारखाने में घी बनाने के साथ ही गोदाम भी था, जहां बड़ी संख्या में बना हुआ घी का स्टॉक रखा था। इनके सैंपल लेकर मौके पर ही जांच की तो प्रथम दृश्या मिलावटी मिला। इस दौरान मौके से घी के खाली पैकेट जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम से थे। इसके अलावा बनाने की सामाग्री भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अभी कार्यवाही चल रही है और मौके पर कितना माल बरामद हुआ है, इसकी गणना करने के बाद ही पता चलेगा।