अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर व आस पास के क्षैत्र मे हो रही मोबाईल स्नेचिग की वारदातो व अन्य चोेरियो के कारण जनता मे भय व्यापत हो गया जिसमें पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा एरिया डॉमिनेंशन अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गौतम व अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर रमेश आईपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जेएनवीसी सुरेन्द्र पचार पुनि. व डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार सूचना सकंलन कर व पुर्व मे चोरी के प्रकरणो मे चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई जिनमे आज मुल्जिम जाहिर उर्फ बाबु उर्फ कप्तान, विश्वजित, सोहिब उर्फ भोमा को गिरफतार कर कब्जा से करीब 50 चोरी के स्मार्टफोन (मोबाईल) व एक मोटरसाईकिल तथा मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद किये है।
मुल्जिमानो से पुछताछ मे मुल्जिमानो ने शहर बीकानेर मे विगत 01 वर्ष मे करीब 150 मोबाईल छिनने व 20-25 मोटरसाईकिल चुराना की वारदाते करना स्वीकार किया है जिसके सबंधं में पृथक से गहनता से अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में जाहिर उर्फ बाबु उर्फ कप्तान पुत्र तालिब उर्फ धोलू जाति भिश्ती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कोटगेट मदिना मस्जिद के पास पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर,
विश्वजित पुत्र अजीतसिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी कृपाल भैरू मंदिर के पास सर्वाेदया बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर व सोहिब उर्फ भोमा पुत्र सफीक पठान उम्र 19 साल निवासी सुखदेव मोची के घर के पास सर्वोदया बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है