Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

भारत विकास परिषद ने मनाया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

अभिनव न्यूज, बीकानेर आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को प्रात: आदर्श विधा मंदिर विधालय, घड़सीसर मे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के चित्रो के समुख द्वीप प्रजवल्लित कर किया गया । द्वीप प्रज्वलन के पश्चात वंदेमातरम का गायन किया गया । कार्यक्रम के दौरान 15 छात्रो एवं 13 शिक्षकों का सम्मान परिषद द्वारा किया गया । परिषद की ओर से आये हुये सदस्यों एवं पदाधिकारियों का परिचय श्री अनिल टुटेजा जी द्वारा दिया गया । भारत विकास परिषद प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य श्री राजेन्द्र गर्ग जी ने भारत विकास परिषद का परिचय दिया ।

मुख्य वक्ता के रुप मे प्रकल्प प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा जी ने गुरु शिष्य के संबंधों के महत्व के बारे मे अपने विचार रखे । परिषद के अध्यक्ष श्री हरी किशन मोदी जी ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को शपथ दिलाई ।परिषद की ओर से उपस्थित सचिव श्री प्रदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष श्री हरी किशन मोदी जी, प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य श्री राजेन्द्र गर्ग जी, कोषाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी, प्रकल्प प्रभारी श्रीमती इंदिरा मिश्रा जी, सदस्य श्री अनिल टुटेजा ने शिष्यों, शिक्षको एवं शाला प्राचार्य श्री आशीश डागा जी का अभिनंदन एवं सम्मान ओपरना पहना कर किया गया । शिष्यों को स्मृति चिंह के रुप मे भारत को जानो पुस्तक एवं शिक्षको को भारत माता का चित्र भेट किया गया ।विधालय के प्राचार्य श्री आशीश डागा जी ने परिषद का आभार व्यक्त किया कि परिषद ने उनके विधालय को इस प्रकल्प के रुप मे चुना । कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल टुटेजा द्वारा किया गया ।

Click to listen highlighted text!