Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

Agnipath Scheme के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, बिहार में इंटरनेट बंद, राज्य सरकारों ने बढ़ाई सख्ती

दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना पर देशभर में लगातार विरोध जारी है. कई जगह विरोध प्रदर्शन आपे से बाहर जाता नजर आ रहा है. इसी के चलते आज कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई:
हजारों की तादाद में कई राज्यों में युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया. तो वहीं अब प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान कर दिया है.

आपको बता दें कि कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी.

कोचिंग संस्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई:
 वहीं, सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई नई अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को  भारत बंद के मद्देनजर पंजाब पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब में सभी बड़े सैन्य कोचिंग संस्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Click to listen highlighted text!