Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह: शेखावत राजनीति में अजातशत्रु थे-: राठौड़

अभिनव न्यूज बीकानेर।
“राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास में 1952 से लेकर उपराष्ट्रपति बनने तक भैरों सिंह शेखावत में अपनी अमिट छाप छोड़ी । सड़क से सदन तक अपनी प्रभावी और जरूरी भूमिका निभाकर इतिहास में अमर हो गए। राजशाही से लोकशाही के दौर में 1952 में दातारामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर उपराष्ट्रपति बनने तक के सफर में भैरों सिंह शेखावत ने नए केवल लोकतंत्र को समृद्ध किया बल्कि नए प्रतिमान स्थापित किए।”

रविवार को रविंद्र रंगमंच बीकानेर में भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह में राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरों सिंह शेखावत की भूमिका विषय पर व्याख्यान में बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यह विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि शेखावत राजनीति में अजातशत्रु थे उनकी अंतोदय योजना आज केंद्र और अनेक राज्यों की सरकारों में विभिन्न नामों से चलाई जा रही है एक राजनेता के रूप में शेखावत ने राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास को समृद्ध करने में अपनी अमिट छाप छोङी। उन्होंने ‘राजतंत्र के दौर से लोकतंत्र के दौर में पहुंच चुके भैरो सिंह शेखावत’ का जिक्र किया। राठौड़ ने भैरों सिंह जी को एक मर्मज्ञ और मंझा हुआ राजनेता बताया। अटल जी से लेकर मनमोहन सिंह तक के कथनों का जिक्र किया। राठौड़ बोले कि

“राजस्थान का ऐसा कोई गांव नहीं होगा, जहां भैरो सिंह जी के पैर न पड़े हों, जहां वो गांव, ग़रीब और किसानों से न मिले हों। वो भैरों सिंह जी ही थे, जिन्होंने बहन-बेटियों को घूंघट से निकालकर चौपाल तक जाने की छूट दिलाई। शेखावत जी दूसरों (विपक्ष) के लिए भी उतने ही सोफ्ट थे, जितने अपनों के लिये। भैरों सिंह जी का जनसंपर्क तो इतना तगड़ा था कि वो हर 25 किलोमीटर की यात्रा के बाद किसी चायवाले-पानवाले की दुकान पर रुकते, उसका नाम पुकारते और चाय पीते या पान खाते।”
आयोजन समिति के संयोजक भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण देते हुए शेखावत के वक्तव्य “राज के खजाने पर पहला हक गरीब का है और वे लूट जाए तो कोई गम नहीं” का जिक्र करते हुए । भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन की आवश्यकता पर बात रखी । शेखावत ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शेखावत के जीवन से सीखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शेखावत के लोक जुड़ाव और उनकी विधाई पकड़ के विषय पर संस्मरण सुनाते हुए विराट व्यक्तित्व को स्मरण किया ।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज के दौर में शेखावत के विचारों की उपादेयता पर प्रकाश डाला और भरोसा दिलाया कि शेखावत के बताए कदमों पर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले कार्यकर्ताओं अशोक कुमार भाटी विजय उपाध्याय और विनोद रावत का सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष ओं का भी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर ए के गहलोत, प्रभारी ओम सारस्वत, शशि कांत शर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह, मुमताज अली भाटी, सत्य प्रकाश आचार्य, राम गोपाल सुथार, बजरंग सिंह रॉयल, विजय आचार्य, जुगल राठी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया। समारोह में बङी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।

Click to listen highlighted text!