अभिनव न्यूज बीकानेर।
देश के उपराष्ट्रपति और राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे लोकनायक भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष पर जयंती समारोह का आयोजन आज दोपहर 12 बजे रवींद्र रंगमंच, बीकानेर में होगा ।
कार्यक्रम में “राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत की भूमिका” पर राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का व्याख्यान होगा। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के पावन सानिध्य मे आयोजित कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
कार्यक्रम में राजूवास के पूर्व कुलपति डॉ एके गहलोत, बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभापति एडवोकेट मुमताज अली भाटी और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।
सीएलसी सीकर के डायरेक्टर इंजि. श्रवण चौधरी , पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल , राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरमैन मेहरूनिशा टाक , बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत , जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बीकानेर शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, नंदकिशोर सोलंकी , विजय आचार्य , शशिकांत शर्मा और रामगोपाल सुथार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप दिया।