अभिनव न्यूज, सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र के महरौली गांव में बुधवार को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 80 लोग जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महरौली गांव निवासी सांवरमल की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और बुधवार को ग्रामीण एवं परिजन अंतिम संस्कार के लिए उसका शव श्मशान घाट ले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
महरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा राघव शर्मा ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से 80 से ज्यादा घायल उपचार के लिए केन्द्र पर पहुंचे थे और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और कुछ समय बाद उन्हें घर भेज दिया। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद अधिकतर घायलों के शरीर पर लाल निशान और जलन की शिकायत होने पर उनका उपचार किया गया, वहीं दो लोगों को श्वास संबंधी शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भेजा गया है।