


अभिनव न्यूज
बीकानेर। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में आए संभागीय आयुक्त लगातार कब्जों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहे है। लगातार आयुक्त स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील कर रहे है। आज सुबह अचानक एक शिकायत पर संभागीय आयुक्त महानंद महादेव तालाब के पास पहुंचे।
जहां पर तालाब की आगोर का निरीक्षण किया। अतिक्रमणाकरियों से समझाईश कर अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पट्टे होने का दावा किया। जिस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द से जल्द पट्टों की जांच की जावे और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आयुक्त ने कहा कि पट्टों की जांच के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने कहा कि तालाब की आगोर पर अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा।