अभिनव न्यूज
झुंझुनूं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना गर्भवती महिलाओं के परिवारों को राहत देगी। अब गर्भवती महिलाओं को झुंझुनूं जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग से अनुबंध होने के बाद गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा निजी सेंटरों पर भी उपलब्ध हो सकेगी। जिला अस्पताल में ही नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा मौजूद है। लेकिन यहां मरीजों की भीड़ अधिक होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समय पर जांच नहीं हो पाने से मजबूरन उन्हें निजी सोनोग्राफी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है। सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटरों से अनुबंध कर रहा है।
इसके बाद महिलाओं को सरकरी अस्पताल से जांच के लिए ई-वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग निजी सेंटरों को भुगतान करेगा। जल्द ही पूरे जिले में संचालित पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटरों से अनुबंध की प्रक्रिया शुरू होगी।
PMO कमलेश झाझड़िया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर जल्द ही गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए जल्द ही सेंटरों से अनुबंध की प्रक्रिया शुरू होगी।
नि:शुल्क जांच को चिकित्सक करेंगे रेफर
गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच के लिए ई-वाउचर तीन प्रतियों में दिया जाएगा। जिससे एक प्रति महिला को रेफर करने वाले चिकित्सक के पास रहेगी। एक प्रति निजी सोनोग्राफी सेंटर के पास रहेगी। इसमें एक प्रति गर्भवती महिला के पास रहेगी।
गौरतलब रहे कि महिला अस्पताल और सीएचसी प्रभारी पर हर माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इस दिन गर्भवती महिला की जांच कराई जाती है। ई वाउचर सेवा में चिकित्सक गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए रेफर कर करेंगे।