Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

शहरी क्षेत्र में बेसिक पी.जी. कॉलेज के छात्रों ने कला वर्ग परीक्षा परिणाम में फिर लहराया परचम

अभिनव न्यूज, बीकानेर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी स्नातक स्तर पर कला संकाय के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन दिखाया है। महाविद्यालय का कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93.39 प्रतिशत रहा है।

कला संकाय में भावना आचार्य (77.83 प्रतिशत), भास्कर आचार्य (72.33 प्रतिशत), आशीष श्रीमाली (70.17 प्रतिशत), हिमांशु गिरी (65.83 प्रतिशत), गिरिजा जोशी (65.50 प्रतिशत), आयुष हर्ष (65.33 प्रतिशत), राधेश्याम किराडू (64.33 प्रतिश), स्नेहा (63.83 प्रतिशत), अमन खत्री (63.50 प्रतिशत), ओझा मेघना कृष्ण (63.50 प्रतिशत), कुमुद किराडू (62.33 प्रतिशत), पृथ्वीराज राव (61.67 प्रतिशत), डागा पीयूष प्रदीप (61.17 प्रतिशत), धनेश्वरी जोशी (61.00 प्रतिशत), प्रगति जोशी (60.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। बेसिक पी.जी. काॅलेज का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों की मेहनत व छात्रों की लगन को इसका श्रेय दिया।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्री हितेश पुरोहित, श्री अजय स्वामी, श्री विकास उपाध्याय, श्री गुमानाराम जाखड़, श्री पंकज पाण्डे, श्रीमती अर्चना व्यास, श्रीमती जयन्ती पुरोहित, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रियंका आचार्य, सुश्री अंतिमा, श्रीमती संगीता व्यास, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Click to listen highlighted text!