Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

बेसिक पी.जी. कॉलेज के छात्र बंटी गेधर ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय तीरंदाज बंटी गेधर ने उत्तरप्रदेश के अयोध्या में चल रही 43वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि छात्र बंटी गेधर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के खेलों में रजत पदक प्राप्त कर न केवल महाविद्यालय एवं बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास द्वारा राष्ट्रीय तीरंदाज बंटी गेधर के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाईयां देते हुए कहा गया कि इस खिलाड़ी द्वारा आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा और आने वाली प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल को लक्ष्य रखते हुए आगे बढ़ेगा।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर महाविद्यालय परिसर में हर्षाेल्लास का माहौल रहा। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, सौरभ महात्मा, विकास उपाध्याय, श्रीमती प्रियंका आचार्य, अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, हितेश पुरोहित, पंकज पाण्डे, गुमानाराम जाखड़, सुश्री खुशबू शर्मा, श्रीमती कृष्णा व्यास, शिवशंकर उपाध्याय, शिवजी छंगाणी, राजीव पुरोहित आदि ने भी इस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए बधाईयां दी।

Click to listen highlighted text!