अभिनव टाइम्स ।
जयपुर | कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जैविक कृषि उत्पादन के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार लगाता प्रयास कर रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल का 20 प्रतिशत एमएसपी अधिक दिलाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा.
इसके अलावा प्रदेश को पूर्ण जैविक राज्य बनाने और गोपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. कटारिया ने श्री पिंजारापोल गोशाला परिसर के सुरभि भवन में भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही.
मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि एक जमाना था, जब घर में पहली रोटी गाय के लिए बनती थी. वर्तमान में परिस्थितियां बदली हैं, हमें फिर से अपनी पुरानी परंपराओं की तरफ लौटना पड़ेगा तभी हम सब बच पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें जैविक खेती को एक अभियान के रूप में लेना होगा. राजस्थान में पानी की कमी है, लेकिन सरकार ने डिग्गी एवं फार्म पौंड बनाने के लिए किसानों को अनुदान देकर प्रोत्साहित किया है. यही कारण है कि अधिकतर खेतों में डिग्गी और फार्म पौंड बने हुए हैं. किसान अतिरिक्त पानी उनमें इकट्ठा कर जरूरत होने पर सिंचाई कर रहा है.
कटारिया ने कहा कि वर्तमान तकनीक का जमाना है. किसानों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से कार्य करने की जरूरत है, क्योंकि किसान की जोत सीमित हो गई है इसलिए तकनीक से यदि कार्य किया जाएगा तो नि:संदेह उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ेगी. सरकार किसान को उसकी लागत का पैसा देने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. इसके अलावा हर किसान को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, ताकि उसे समय पर सहायता मिल सकें. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी.
गाय के गोबर से बनी चूड़ियां लांच की
कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने इस दौरान गाय के गोबर से बनी चूड़ियां भी लांच की. ओएफपीएआई की ओर से देश में पहली बार गाय के गोबर से बनाई गई इन चूड़ियों में लाख के साथ 40 फीसदी गाय का गोबर इस्तेमाल किया गया है. इसे शीघ्र ही बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा.
मंत्री लालचंद कटारिया एवं अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 68 जनों को सम्मानित किया. समारोह में प्रोफेसर डॉ. महेश चंद्र, डॉ. अरूणचंदन, पत्रकारिता में डॉ. महेंद्र मधुप, प्रो. डॉ. विष्णु शर्मा, ताराचंद बेलजी, जगदीश लाल सैनी, मुकेश अग्रवाल, कैलाश चौधरी और मिथिलेश जैमिनी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.