Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

एलोपैथी पर दिए बयान को लेकर मुश्किल में बाबा रामदेव, सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस

अभिनव टाइम्स । एलोपैथिक दवाइयों और वैक्सीनेशन के खिलाफ बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बाबा रामदेव के अलावा केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है.

बाबा रामदेव को क्या हुआ: CJI

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना (CJI NV Ramana) ने आईएमए की याचिका सुनवाई के दौरान कहा, ‘बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को क्या हुआ है. योग को लोकप्रिय बनाने के लिए हम उनकी इज्जत करते हैं, लेकिन उन्हें इलाज के दूसरे तरीको पर यूं सवाल नहीं उठाना चाहिए. उन्हें दूसरी चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाने से परहेज करना चाहिए.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी देकर कहा है कि बाबा रामदेव (Baba Ramdev) लगातार ऐलोपैथिक दवाइयों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.

Click to listen highlighted text!